महिलाअों ने सामूहिक रूप से शुरू की करवाचौथ की पूजा
2018-10-28
143
कानपुर में महिलाअों ने सामूहिक रूप से करवाचौथ की पूजा की। इस मौके पर सभी महिलाएं सज संवर कर पूजा की थाली लिए चांद के निकलने का इंतजार कर रही हैं पूजा और चांद के दीदार के बाद महिलाएं अपने पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत पूरा करेंगी।