STF busts gang selling adulterated blood in Uttar Pradesh's Lucknow

2018-10-27 2

ऐसे इंसानों की बात करते हैं जिन्हें इंसान कहना शायद गुनाह होगा क्योंकि इनका खून पानी हो चुका है. इन लोगों ने दौलत कमाने के लिए कालाबाज़ारी शुरू भी की तो इंसानी लहू की। जी हां अवैध ब्लड बैंक चलाने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो मिलावटी खून बेचकर लाखों में खेल रहा था.