पॉल्युशन बढ़ने से दिन दर दिन जहरीली हुई कानपुर की हवा, बन गया देश में सबसे प्रदूषित शहर

2018-10-26 123

Kanpur is the world's most polluted city according to the this report

कानपुर। यूपी में 'औद्योगिक नगरी' के रूप में जाना जाने वाला कानपुर इन दिनों प्रदूषणकारी तत्वों का घनत्व बढ़ने से झहरीली हवाओं की चपेट में है। शहर में कई स्थानों पर हानिकारक गैसों का घनत्व वायुमंडल में इस कदर व्याप्त है कि वहां से निकलने पर सांस तक लेना मुश्किल हो जाता है।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कुलदीप मिश्रा के मुताबिक, यूपी के इस नगर में मानक से डेढ़ गुना ज्यादा प्रदूषण है। ज्यादा कहें तो ये कि अब कानपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। पर्टिकुलर मैटर की मात्रा मानक से 6 गुना ज्यादा बढ़कर हानिकारक स्तर पर पहुंच गयी है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक चौंकाने वाले
ताजा पैमाने को देखें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक चौंकाने वाले हैं। ठण्ड की वजह से हानिकारक गैसों का घनत्व वायुमंडल के सबसे निचली परत पर रहता है, तापमान घटने से यह स्तर और भी अधिक बढ़ सकता है| दशहरे के बाद से हवा और जहरीली हो गयी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यही हालात रहे तो दीपावली के बाद हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।

Videos similaires