हाल ही में हुंडई ने अपनी मोस्ट अवेटेड सैंट्रो का नया वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 3.89 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 5.45 लाख तक जाती है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम (भारत) की हैं। लुक, फीचर्स, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, हर मायने में कार पुराने वर्जन से फ्रेश और प्रीमियम लगती है और साथ ही इसने अपना टॉल-ब्याय फील भी बनाए रखा है।
Read more: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2018/new-hyundai-santro-launched-india-at-rs-3-89-lakh-design-specifications-features-images-007575.html
#Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiSantro2018 #AllNewSANTRO #2018HyundaiSantro