Dwayne Bravo Retires From International Cricket . West Indies all rounder Dwayne Bravo has called time on his international career. He will however continue to play franchise T20 cricket across the world.#DwayneBravoRetires #DwayneBravo #INDvsWI
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम को आज बहुत तगड़ा झटका लगा है... दरअसल विंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है...हालांकि दुनियाभर में उनके फैंस के लिए अच्छी खबर ये है की वो दुनियाभर में फ्रैंचाइजी टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे... ब्रावो ने कहा कि मैंने भी दूसरे क्रिकेटरों की राह पर चलते हुए अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ना का मन बनाया...