Central government has sent Rakesh Asthana and Alok Verma on leave for the internal affairs of CBI. Nageshwar Rao has been appointed in his place. Now the opposition is raising questions. Meanwhile Alok Verma has said that the government was interfering in many cases
सीबीआई के आंतरिक मामले को लेकर केंद्र सरकार ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया है । उनकी जगह नागेश्वर राव को नियुक्त किया है । जिस पर अब विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. इस बीच आलोक वर्मा ने कहा है कि सरकार कई मामलों में हस्तक्षेप कर कर रही थी
#AlokVerma #CBIvsCBI #ModiGovernment