Four persons were detained outside the house of CBI Chief Alok Verma II आलोक वर्मा के घर के बाहर छिपे 4 'संदिग्ध' हिरासत में

2018-10-25 3,084

छुट्टी पर भेजे जाने के एक दिन बाद सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से गुरूवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चारों से पूछताछ की जा रही है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और उसका उद्देश्य अभी तक नहीं जाना जा सका है। हालांकि, उन सभी को आलोक वर्मा के जनपथ स्थित आवास के बाहर से जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

https://www.livehindustan.com/national/story-four-persons-were-detained-outside-the-house-of-cbi-chief-alok-verma-2237195.html