अब बात मेरठ की..जहां पुलिस थाने में एक महिला वकील ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया...ये महिला कुछ दिन पहले दरोगा की होटल में पिटाई करने से चर्चा में आई थी..बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दीप्ति चौधरी ने अपनी कार से कई गाड़ियों में टक्कर मार दी थी...पुलिस ने कार का पीछा करके महिला वकील को पकड़ा....पुलिस अधिकारियों का कहना है महिला वकील पर ड्रंक एंड ड्राइव की धारा के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.