राजस्थान के झालावाड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मामले की जांच हो सकती थी इसलिए केन्द्र सरकार ने उन्हें कल रात हटा दिया।
राहुल ने कहा कि किसानों का पैसा माफ नहीं हो सकता है लेकिन बिजनेसमैनों का हो जाता है और हिन्दुस्तान के हर चोर का पैसा सफेद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात को पूरा देश समझ चुका है। केन्द्र सरकार ने 15 लाख और रोजगार का वादा किया था क्या ये वादे पूरे हुए।
https://www.livehindustan.com/national/story-rajasthan-rahul-gandhi-says-rafael-case-could-investigated-therefore-removed-cbi-director-2235717.html