Arun Jaitley ने CBI विवाद से झाड़ा पल्ला, CVC के सुझाव पर SIT करेगी जांच । वनइंडिया हिंदी

2018-10-24 21

Arun Jaitley has made a big statement on the CBI corruption case. On the CBI dispute, Arun Jaitley said that CBI is the prestigious institution of this country. The Central Government is looking forward to its credibility. At the same time, Arun Jaitley quenched questions related to Rakesh Asthana. Jaitley said that on the suggestion of the CVC, the SIT will investigate this matter.

अरुण जेटली ने सीबीआई भ्रष्टाचार मामले पर बड़ा बयान दिया है । सीबीआई विवाद पर अरुण जेटली ने कहा कि CBI इस देश की प्रतिष्ठित संस्था है. इसकी साख बनी रहे इसके लिए केन्द्र सरकार तत्पर है. साथ ही साथ अरुण जेटली ने राकेश अस्थाना से जुड़े सवालों पर पल्ला झाड़ लिया । जेटली ने कहाकि सीवीसी के सुझाव पर एसआईटी इस मामले की जांच करेगी ।

#ArunJaitley #RakeshAsthana #AlokVerma