केंद्र ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, appoints Nageshwar Rao as new interim chief

2018-10-24 1

CBI rift: सीबीआई के नंबर एक आलोक वर्मा और नंबर दो राकेश अस्थाना के बीच चल रही लड़ाई के मामले में केंद्र सरकार ने दखल देते हुए दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. आलोक वर्मा की जगह एम नागेश्वर को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया है.