नकल करने से रोकने और पर्ची पकड़ने के विरोध में कुछ छात्रों ने सुभारती विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पर मंगलवार दोपहर सरेराह हमला कर दिया। वारदात को लालकुर्ती इलाके में अंजाम दिया गया। नकाबपोश छात्रों ने हॉकी और डंडों के साथ हमला बोल दिया। बीच सड़क पर अंधाधुंध हॉकी और बेसबॉल डंडे से प्रोफेसर की पिटाई की। उन्हें गालियां देते रहे और गोली मारने की धमकी देकर आरोपी छात्र भाग निकले। इस दौरान कुछ लोगों ने बचाव का प्रयास भी किया। इसके बाद पुलिस भी पहुंची। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने रात के समय तीन आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी कर ली।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-students-beat-professor-for-stop-doing-cheating-in-examination-in-middle-of-road-in-meerut-uttar-pradesh-2235586.html