कॉफी विद करण 6 में अक्षय ने कहा, दीपिका कैसे रहती होंगी रणवीर सिंह के साथ
2018-10-23 95
कॉफी विद करण 6 शुरू हो गया है। पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने मचाया धमाल दूसरे एपिसोड में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगे रणवीर की शरारतों को देख ,अक्षय ने कहा 'हैट्स ऑफ टू दीपिका'