Will you take sanitary napkins soaked in blood to a friend’s home: Smriti Irani on Sabarimala row
नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी बवाल के बीच अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बड़ा बयान आया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे प्रार्थना करने का अधिकार है, लेकिन अपमान करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार की एक कैबिनेट मिनीस्टर हूं इसलिए मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिपण्णी नहीं करूंगी। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या खून से सने सेनटरी नैपकिन के साथ दोस्त के घर जा सकते हैं? तो भगवान के घर क्यों जाना चाहती हैं? यही अंतर है और ये मेरी निजी राय भी है।