As pollution in Delhi reaches levels unimaginable, the Supreme Court allowed sale and use of firecrackers with stringent conditions. On Diwali, crackers will be allowed for two hours, from 8 pm to 10 pm, the court said. With the government now pushing new initiatives to curtail hazardous air, a petition called for the countrywide ban citing the ill effects on environment and public health.
सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगाने से साफ इनकार किया है। हालांकि कोर्ट ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। मंगलवार को SC ने अपने फैसले में कहा कि पटाखों की ऑनलाइन बिक्री नहीं की जा सकती है। कोर्ट ने ई-कॉमर्स पोर्टल्स को पटाखे बेचने से रोक दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखों को केवल लाइसेंस पाए ट्रेडर्स ही बेच सकते हैं।