hardoi husband allegedly molested his wife with his 5 other friends
हरदोई। हरदोई में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने पति पर पांच साथियों के साथ मिलकर रेप करने का आरोप लगाया है। इसके बाद महिला अपने पति और उसके आरोपित साथियों पर मुकदमे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई है। हालांकि काफी मान-मनौव्वल के बाद पुलिस ने महिला का धरना खत्म करा दिया है और मामले में जांच कर कार्रवाई करेन की बात कही है।