सुसाइड के तुरंत पहले युवक ने बनाया वीडियो, सुनाई दर्दभरी दास्तां

2018-10-20 1

man posted his video on facebook just before his death

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस युवक ने आत्महत्या से पहले अपना वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था। युवक का नाम आमोद कुमार बताया जा रहा है। वीडियो में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पांच माह पूर्व युवक की शादी हुई थी। जिसके बाद से ही उसके मामा और मामी लगातार उसे घर से भगाने की धमकी दे रहे थे। साथ ही शादी में खर्ज किये गए रुपये की भी मांग की जा रही थी। इस प्रताड़ना से परेशान युवक ने डिप्रेशन में आकर मौत को गले लगा लिया।

Videos similaires