Amritsar train accident: रेल हादसे पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू- यह एक हादसा था

2018-10-20 6

Amritsar train accident: 70 people lost thier lives and around 72 got injured in a train accident on Friday at Choura Bazar near Amritsar in Punjab during the Dussehra celebrations. After the tragic incident, Amritsar train accident video and photos showing the train mowing people surfaced over the internet.

Amritsar Train Accident: पंजाब के अमृतसर में तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा मेल से 70 लोगों की कटकर मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के समय स्थानीय लोग रेलवे पटरी के किनारे आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में पुतला दहन का जश्न मना रहे थे. लेकिन रावण दहन के दौरान पटाखों की तेज आवाज के चलते सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच से दनदनाती ट्रेन 70 लोगों को काटती और मारती चली गई.