China has once again carried out its nefarious move. China has stopped the waters of the Brahmaputra river. Due to this, conditions of drought have arisen in many parts of Arunachal Pradesh. In this regard, Congress MP Ninong Eering has written a letter to Union Minister of State for Water Resources Arjun Ram Meghwal
चीन ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया है । चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोक दिया है । इस वजह से अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सूखे के हालात पैदा हो गए है। इस संबंध में कांग्रेस सांसद निनोंग एरिंग ने केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखी चिट्ठी में लिखा है
#China #ArunachalPradesh #BrahmaputrDry