महिला समेत परिवार को घर में बनाया बंधक, मेन गेट पर लगा दिया ताला

2018-10-17 1

man threatened and locked womam with her family in the house in farrukhabad

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में दबंगई इस कदर हावी है कि अब एक और मामला सामने आ गया। ताजा मामला फर्रुखाबाद कोतवाली सदर इलाके का है। जहां एक महिला को उसके घर में दबंग पप्पू पांडे ने आधी रात को ताला लगा दिया। दबंगों ने ताला लगाने के बाद उनसे मकान खाली की धमकी देकर चले गए। दबंगों के चले जाने के बाद मोहल्ले के लोगों में से किसी ने ताला तोड़ने की हिम्मत भी नहीं की। बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह इस घर में 16 साल से रह रही है। पप्पू पांडे ने उससे मकान खाली करने की लगातार धमकी दे रहा है।

Videos similaires