राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह के वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे ट्रक की टक्कर से यात्रियों से भरी एक डीटीसी की बस पलट गई। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित 10 लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त डीटीसी बस में 21 लोग सवार थे। घायलों को पास के ट्रॉमा सेंटर और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह छह बजे उस समय हुई जब भलस्वा डेरी से निजामुद्दीन के लिए चलने वाली रूट संख्या 447 की डीटीसी बस (DL -1PC, 8780) भलस्वा डेयरी से कश्मीरी गेट की तरफ जा रही थी, तभी एक ट्रक (HR 63C, 3592 ) ने उसे टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई।
https://www.livehindustan.com/ncr/story-dtc-bus-overturns-under-the-wazirabad-flyover-nine-injured-2226281.html