अमर सिंह का आजम पर निजी हमला, कहा उनके समधी ने किया है बहू का यौन शोषण

2018-10-17 1

amar singh big statements on sp leader azam khan in Mainpuri

मैनपुरी। अमर सिंह और आजम खां के बीच जुबानी जंग अब और तेज हो गई है। अब मामला राजनीतिक बातों से होता हुआ निजी हमलों तक पहुंच गया है। बुधवार की दोपहर मैनपुरी आए अमर सिंह ने यहां प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने आजम खां पर निजी हमला बोलते हुए कहा कि आजम खां के समधी ने अपनी बहू का यौन शोषण किया है। उनके इस बयान पर अभी तक आजम की प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमर सिंह आज ही यूपी की राजनाधी लखनउ पहुंचकर गोमती नगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी लिखवाने वाले हैं।

Videos similaires