Gurugram judge wife murder- police said Killer guard mahilpal confessed his crime

2018-10-17 3,634

गुरुग्राम शूटआउट मामले में पुलिस ने दावा किया है कि जज की पत्नी और बेटे पर हमला करने वाले गनर महिपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटना के चार दिन बाद बुधवार को मीडिया के सामने आई पुलिस ने कहा कि गनर महिपाल ने जज की पत्नी व बेटे को तात्कालिक गुस्से की वजह से गोली मारी थी। पुलिस उपायुक्त अपराध सुमित कुमार ने बताया कि गाड़ी छोड़ कर गायब रहने को लेकर गनर और जज के बेटे में विवाद हुआ था। इसके बाद जब जज की पत्नी ने बीच बचाव का प्रयास किया तो गनर ने गोली चलाई। उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ में गनर ने जज और उनके परिवार की बड़ाई की है।

https://www.livehindustan.com/ncr/story-gurugram-judge-wife-murder-police-said-killer-guard-mahilpal-confessed-his-crime-2226216.html