UP NEWS II History sheeter Neeraj was shot dead in Allahabad Durga puja pandal

2018-10-17 2,398

इलाहाबाद में मंगलवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने पूजा पंडाल में गुसकर युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। इतनी ही नहीं बदमाशों ने पूजा पंडाल में बमों की बौछार कर दी। जख्मी युवक को तुरंत एसआरएन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक हिस्ट्रीशीटर नीरज बाल्मीकि बताया जा रहा है।

मंगलवार रात आठ बजे इलाहाबाद के कैंट दुर्गा पूजा पंडाल में नीरज बाल्मीकि मौजूद था। पंडाल में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। इसी दौरान दो बाइक से पहुंचे पांच बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पिस्टल से बदमाशों ने लगभग 12 राउंड गोलियां चलाईं और इसके बाद बमबाजी शुरू कर दी। इससे पंडाल में हड़कंप मच गया। दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु अपनी जान बचाकर भागने लगे।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-history-sheeter-neeraj-was-shot-dead-in-allahabad-durga-puja-pandal-2226224.html