इलाहाबाद में मंगलवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने पूजा पंडाल में गुसकर युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। इतनी ही नहीं बदमाशों ने पूजा पंडाल में बमों की बौछार कर दी। जख्मी युवक को तुरंत एसआरएन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक हिस्ट्रीशीटर नीरज बाल्मीकि बताया जा रहा है।
मंगलवार रात आठ बजे इलाहाबाद के कैंट दुर्गा पूजा पंडाल में नीरज बाल्मीकि मौजूद था। पंडाल में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। इसी दौरान दो बाइक से पहुंचे पांच बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पिस्टल से बदमाशों ने लगभग 12 राउंड गोलियां चलाईं और इसके बाद बमबाजी शुरू कर दी। इससे पंडाल में हड़कंप मच गया। दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु अपनी जान बचाकर भागने लगे।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-history-sheeter-neeraj-was-shot-dead-in-allahabad-durga-puja-pandal-2226224.html