Saberimala temple is going to open for everyone amid tensed situation know 10 points here

2018-10-17 630

केरल के सबरीमाला मंदिर (Sabarimla Temple) के दरवाजे आज से सभी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए खुलने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद केरल का सबरीमाला मंदिर पहली बार खुल रहा है। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद महिलाओं की एंट्री रोकने के काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके विरोध में आत्महत्या तक की धमकी दी जा चुकी है। हालांकि, केरल सरकार इसका विरोध नहीं कर रही है।

https://www.livehindustan.com/national/story-saberimala-temple-is-going-to-open-for-everyone-amid-tensed-situation-know-10-points-here-2226193.html