पेट्रोल-डीजल की मार झेलने वालों के लिए है अच्छी ख़बर, आ गया 'बायो डीजल'

2018-10-16 527

bio diesel made by college students in amethi which is too cheap

अमेठी। देश में डीजल के आसमान छूते दामों को लेकर हाहाकार मचा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा थमने का नाम नहीं ले रहा है।ऐसे में अमेठी के आरआरएसएमटी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने डीजल के आल्टरनेट 'बायो डीजल' की ईजाद कर राहत की खबर सुनाई है। जिले के मुंशीगंज में स्थापित आरआरएसएमटी कालेज के इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने कमाल कर दिखाया है। इन स्टूडेंट्स ने देश में डीजल की भारी किल्लत को देखते हुए कुछ अलग करने का ठान लिया।

Videos similaires