कौन है आशीष पांडे? जिसने 5 स्टार होटल के बाहर तमंचे से लड़की को धमकाया!

2018-10-16 6

Who Is Ashish Pandey? Former MP's Son Who Threatened A Girl And His Friend In Delhi's Five Star Hotel

दिल्ली के पांच सितारा होटल में सांसद के बेटे का पिस्तौल दिखाकर डराने-धमकाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पिस्तौल पकड़े दिख रहे युवक का नाम आशीष पांडे है, जो पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे का बेटा है। आशीष के भाई रितेश पांडे बसपा से विधायक हैं। आशीष पर पिस्तौल लेकर एक लड़की को डराने-धमकाने का आरोप है। पांच सितारा होटल में पिस्तौल लेकर घुसने वाले आशीष का वीडियो इंटरनेट पर वायल हो गया है।

आशीष पांडे एक बड़े राजनीतिक परिवार से आता हैं। उसके पिता राकेश पांडे बसपा पार्ट से अंबेडकर नगर के सांसद रह चुके हैं। वहीं उसका भाई रितेश पांडे अंबेडकर नगर के जलालपुर से बसपा विधायक हैं। खुद आशीष ने एक बार चुनाव लड़ा था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। आशीष अभी लखनऊ में रियल एस्टेट बिजनेस चलाता है।

Videos similaires