25 साल पहले सैफ अली खान का भी हुआ था 'शोषण'

2018-10-16 351

बॉलीवुड में चल रहे #Metoo मूवमेंट पर पहली बार किसी टॉप स्टार ने अपने साथ हुई आपबीती का जिक्र किया है। हम बात कर रहे हैं एक्टर सैफ अली खान की। जिन्होंने हाल ही में खुद के साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया है।