BSP MP Rakesh Pandey son brandishes gun in 5 star hyatt identified as Ashish Pandey

2018-10-16 15

राजधानी दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात के सामने एक ऐसा कारनामा कैमरे में कैद हुआ है जो दिखाता है बदमाश इस शहर में कितने बेखौफ हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक शख्स हाथ में पिस्तौल लिए साफ नजर आ रहा है। वीडियो में ये शख्स होटल के गेट के बाहर ही एक अन्य कपल को धमका रहा है। पिस्तौल लिए इस शख्स का नाम आशीष पांडे है। बताया जा रहा है कि ये बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है।

https://www.livehindustan.com/ncr/story-bsp-mp-rakesh-pandey-son-brandishes-gun-in-5-star-hyatt-identified-as-ashish-pandey-2224702.html