आम आदमी पार्टी ने तालकटोरा स्टेडियम में सोमवार को पार्टी के मासिक चंदा अभियान का आगाज किया। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि अगर आप ईमानदार सरकार दोबारा चाहते हैं तो ‘आप’ को चंदा देना पड़ेगा। इस मौके पर ‘आप’ से जुड़ने और चंदा देने के लिए मोबाइल नंबर (9871010101) नंबर भी जारी किया। इस पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी पार्टी से जुड़ सकता है और मन मुताबिक चंदा दे सकता है।
https://www.livehindustan.com/ncr/story-aap-is-kangaal-donate-so-we-can-contest-polls-appeals-arvind-kejriwal-2224682.html