The length of the Delhi Metro network is about 314 km. The 18 km long section of the Pink Line of Delhi Metro can be started till Diwali. There will be three interchange stations on this section. Getting started on this line will make it easier to travel on the red line
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 314 किमी पहुंचने वाली है। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के 18 किमी लंबे सेक्शन को दिवाली तक शुरू किया जा सकता है. इस सेक्शन पर तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे. इस सेक्शन के शुरू हो जाने से रेड लाइन पर सफर करना भी आसान हो जाएगा
#DelhiMetro #PinkMetro #DelhiMetroPinkLine