नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा करें,कन्या पूजन के नियम और महत्व

2018-10-15 2

आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना का नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। नौ दिनों मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है। लेकिन इसके साथ ही अष्टमी को कन्या पूजन का विशेष विधान है। माना जाता है कि जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें कन्या पूजन अवश्य करना चाहिए। इस बार नवरात्रि अष्टमी या दुर्गा अष्टमी 17 अक्टूबर को है।

https://www.livehindustan.com/astrology/spiritual/story-kanya-pujan-to-be-held-on-ashtami-tithi-read-its-importance-and-vidhan-2223399.html

Free Traffic Exchange