mp election 2018 I congress president rahul gandhi on two days mp visit

2018-10-15 384

मध्य प्रदेश में दो दिनों के ग्वालियर और चंबल दौरे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह ग्वालियर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दतिया में पीतांबरा पीठ में दर्शन करने के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। इसके बाद दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा।

https://www.livehindustan.com/elections/madhya-pradesh-election-2018/story-mp-election-2018-congress-president-rahul-gandhi-on-two-days-mp-visit-2223119.html