यूपी: डिप्रेशन में आकर सिपाही ने आत्महत्या, लाइन हाजिर होने की वजह से था परेशान

2018-10-13 671

police man attempt extreme step in hardoi in depression

हरदोई। यूपी के हरदोई स्थित पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह सिपाही पिछले तीन महीने से लाइन हाजिर चल रहा था जिसके चले वह डिप्रेशन का शिकार हो गया। यह घटना पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में घटी। इस घटना की सूचना मिलते ही सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Videos similaires