राजस्थान: सेना के जवान का बच्चा अस्पताल से हुआ चोरी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

2018-10-13 629

army man son got theft from hsopital in ajmer video viral

अजमेर। राजस्थान के अजमेर स्थित महिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का आलम देखने को मिला है। इस बार एक दिन के नवजात को एक महिला चोर वार्ड से चुरा कर ले गई और इसकी अस्पताल के कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी। हालांकि 5 मिनट बाद ही चुराया गया बच्चा नर्सरी वार्ड के बाहर मिल गया। आर्मी में तैनात ग्वालियर निवासी राजपाल की पत्नी सपना की 11 अक्टूबर को जनाना अस्पताल में डिलीवरी हुई। राजपाल ने बताया कि 12 अक्टूबर की सुबह 3 बजकर 26 मिनट पर एक ग्रामीण परिवेश की महिला न्यू गायनिक वार्ड में आई और उसका बच्चा उठाकर ले गई। उसकी पत्नी ने जब राजपाल को सूचित किया तो वह वार्ड में आया और स्टॉफ को जगाकर सभी दरवाजे बंद करके चोर को पकड़ने की बात कही। चोरी की सूचना से अस्पताल का स्टॉफ हरकत में आया और बाहर निकलने के सभी गेट बंद कर दिए गए। 5 मिनट बाद ही उसका बेटा नर्सरी के बाहर कपड़े में लिपटा मिला।

Videos similaires