यूपी: प्रेमिका के लिए उसके परिजनों से भिड़ा प्रेमी, शादी के नाम पर बुलाकर की पिटाई, वीडियो वायरल

2018-10-13 9

fight between lover and her girlfriend family in mirzapur video viral

मिर्जापुर। जब प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई चोरी नहीं की कुछ याद आया। हां, ये गाना है मुगल-ए-आजम फिल्म का। कुछ ऐसा ही यूपी के मिर्जापुर में देखने को मिला।जहां एक प्रेमी-प्रेमिका ने अपने प्यार को पाने के लिए अपने परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन घरवालों के व शादी ना होने के डर से इन्होंने घर छोड़ना का इरादा बनाया और एक साथ फरार हो गए। दोनों के परिवारवालों ने बाद में इन्हें कचहरी बुलाया ताकि इन दोनों की शादी कराई जा सके। लेकिन यहां जो हुआ वो देखने लायक नजारा था। कोर्ट पहुंचने पर लड़की के परिजन लड़की को अपने साथ ले जाने लगे जिसके बाद प्रेमी लड़की के परिजनों से भिड़ गया। प्रेमी युगल ने एक दूसरे को बीच सड़क गले लगाकर हंगामा किया। वहीं प्रेमिका भी अपनी जिद्द पर अड़ी हुई थी उसका कहना था कि वो भी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ ले गई।

Videos similaires