Ramvilas Vedanti says Ram Mandir construction will start from 6th December

2018-10-13 2

2019 लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का जिन्न फिर बोतल से बार निकल आया है. साधु संतों का सब्र अब जवाब देने लगा है. किसी को भरोसा है कि मोदी योगी की जोड़ी 2019 से पहले राम मंदिर बना देगी तो कोई मंदिर न बनने पर बीजेपी को परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है. मोहन भागवत ने पहले ही कह दिया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द होना चाहिए तो दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद की बैठक में संतों ने भी जल्द मंदिर बनाने के लिए कारसेवा के संकेत दे दिए हैं. इस बीच बीजेपी के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि 6 दिसृंबर से पहले अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा और 2019 से पहले राम मंदिर बन जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि कोर्ट पर उन्हे भरोसा नहीं है. मंदिर मोदी और योगी की जोड़ी ही बनाएगी.