एमजे अकबर पर आरोप: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- पीएम ने उनको मंत्री बनाया है, उनको बोलना चाहिए

2018-10-12 177

Allegations of MJ Akbar not by one but multiple women, I already support MeToo movement, Says Subramanian Swamy

नई दिल्ली। मीटू कैंपेन में यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। एमजे अकबर पर लगे आरोप पर बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वो इस पर क्या बोल सकते हैं। आरोप लगे हैं एक से नहीं अनेक से। वो मंत्री हैं और मंत्री बनाए है प्रधानमंत्री ने। स्मृति इरानी भी मंत्री हैं कैबिनेट मिनिस्टर हैं। इन लोगों को बोलने का हक हैं इसमें मैं क्या बोलूं। स्वामी ने कहा कि मीटू कैंपने का मैं समर्थन करता हूं यह बात पहले ही मैं बोल चुका हूं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मैंने भी करीब 20 साल पहले कई पॉलिटिशयन के बारे में सवाल उठाया था। तब कई सारे प्रेस वालों ने कहा था कि तुम बहुत पर्सनल हो, किसी पर बहुत ज्यादा पर्सनल नहीं जाना चाहिए, लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब तो पर्सनल को टेलीविजन लाइव बना दिया गया है। मेरी यही राय है कि इसमें कोई मापदंड होना चाहिए। जो भी शिकायतें आ रही है वो पहले नहीं दिया आज क्यों दे रहे हैं ये सवाल नहीं होना चाहिए। आज के समय में महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी सुधर गई है। अब आखिर में मंत्री हैं हमारी पार्टी के, प्रवक्ता कोई बोल नहीं रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री को इस पर बोलना चाहिए, मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires