Agra: Children's hand in the railway escalator
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगर में स्वचालित सीढ़ियों में 10 साल के बच्चे का हाथ फंस गया। बच्चा काफी देर तक तड़पता और चिल्लाता रहा। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंच रेलवे कर्मचारियों ने सीढ़ी का संचालन बंद करके बच्चे का हाथ बाहर निकाला। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मामला आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर का है। बताया जाता है कि बुधवार रात एक परिवार मथुरा की ट्रेन पकड़ने के लिए अपने दो बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर लगी स्वचालित सीढ़ी से प्लेटफार्म नंबर दो पर जा रहे थे। इसी दौरान उसके साथ चल रहे 10 वर्षीय बेटे का हाथ सीढ़ियों में फंस गया।