कश्मीर में मारे गए आतंकी मन्नान वानी को एमएयू में बताया गया शहीद, बवाल होने के बाद 3 छात्र निलंबित

2018-10-12 379

AMU students called terrorist Mannan wani a martyr, was killed in an encounter in handwara

अलीगढ़। नॉर्थ कश्‍मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी जो हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर है, उसका नाम मन्‍नान वानी है और वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र था। जैसे ही मन्नान के मारे जाने की खबर एएमयू पहुंची तो कुछ कश्मीरी छात्रों ने उसे शहीद बताते हुए नमाज-ए-जनाजा पढ़ने की कोशिश की, जिस पर बवाल हो गया। इसके बाद अनुशासनहीनता में तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चार छात्रों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

Videos similaires