Kerala-based Muslim women to move top court seeking women entry in Mosques

2018-10-12 2

केरल की मुस्लिम महिलाओं ने मांग है कि सबरीमाला मंदिर की तरह उन्हें भी मस्जिदों में जाने का अधिकार मिले. केरल की मुस्लिम महिला संगठन इस मुद्दे को लेकर सुप्रींम कोर्ट जाने वाली हैं. प्रगतिशील महिला मंच नाम का ये संगठन मस्जिदों में महिलाओं को इबादत करने देने की मांग करेगा. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर को सबरीमाला पर सुनवाई करते हुए कहा लिंग भेद के आधार पर धार्मिक भेदभाव नहीं किए जा सकते हैं. अब सवाल ये है किसी भी धर्म में महिलाओं के साथ ये भेदभाव कैसे किया जा सकता है.