Agra women protest against rising prices of domestic cylinders
आगरा। बढ़ती हुई महंगाई से परेशान होकर ताजनगरी आगरा में महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन कर विरोध जताया है। महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर मिट्टी के चूल्हे में चाय बनाई औऱ केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सराकर ने गरीब को उज्जवाला योजना में गैस कनेक्शन तो दिए, लेकिन उनके उपयोग करने का हक छीन लिया। महिलाओं ने कहा कि गैस के दाम काम नहीं हुए तो 2019 के लोकसभा चुनाव में खामियाजा उठाने के लिए तैयार रहे।
ताजनगरी आगरा में महंगाई से परेशान होकर गुरुवार को महिलाओं जिला मुख्यालय पर मिट्टी के चूल्हे लाकर उस पर चाय बनाई। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। सामाजिक संगठनों के द्वारा किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन के बाद अब घर की महिलाएं भी महंगाई के विरोध में सड़क पर उतर आई हैं।