उनके लिए जो अपना घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने बिल्डरों पर नकेल कस दी है. यूपी में आए दिन फ्लैट, मकान और जमीन लेने वालों के साथ धोखाधड़ी की खबरे सामने आती रहती हैं. जिससे निपटने के लिए यूपी सरकार ने तय किया कि बिल्डरों को बुकिंग के समय ही खरीदारों के साथ एग्रीमेंट करना होगा। इतना ही नहीं बिल्डर बुकिंग राशि 10 फीसदी से ज्यादा नहीं ले सकेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एग्रीमेंट फॉर सेल रूल्स 2018 को मंजूरी दे दी गई है. केंद्र सरकार का कानून रेरा जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में लागू हो गया है। उत्तर प्रदेश में एक मई 2017.