New Farakka Express train derailed in Raebareli many died several injured
लखनऊ। रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है, यहां न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 7 लोगों की मृत्यु हो गई है। यह घटना हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर हुई है। हादसे में 21 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया और मौके पर राहत और बचाव की टीम को भेजा, साथ ही निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए।
मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल हैं, मौके पर स्थानीय लोग घायलों को बचाने का काम कर रहे हैं। साथ ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों के राहत बचाव के काम में जुट गई है। हादसे के बाद लोग बुरी तरह से चिल्लाने लगे, जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यह ट्रेन रायबरेली होते हुए दिल्ली जा रही थी। खबरों के अनुसार एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर राहत और बचाव के लिए रवाना कर दिया गया है और स्थानीय पुलिस भी पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।