राजस्थान में जीका वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। राजस्थान के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी (हेल्थ) वीनू गुप्ता ने यह जानकारी दी। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि जयपुर में जीका वायरस संबंधी मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। जीका वायरस के मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'हमारा सर्विलांस सिस्टम मजबूत है, इसलिए ऐसे सभी केस पकड़े में आ जाते हैं। हम स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। आईसीएमआर, एनसीडीसी और डीजीएचएस की इनपर नजर है। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि यहां सबकुछ काबू में है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है।'
https://www.livehindustan.com/national/story-no-need-to-panic-over-zika-virus-outbreak-in-jaipur-assures-union-health-minister-jp-nadda-2213509.html