यूपी में पीएम मोदी के खिलाफ जारी हुआ 'चेतावनी पत्र', कहा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें

2018-10-09 12,167

people in kashi protest against prime minister modi by posters

वाराणसी। गुजरात में लगातार उत्तर भारतीयों और बिहार के रहने वालों पर हो रहे हमले के बाद इसका विरोध पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में देखने को मिला। इस विरोध में यूपी बिहार एकता मंच ने चेतावनी पत्र जारी किया जिसमें गुजरात से यूपी बिहार के लोगों का पलायन को लेकर अपना प्रदर्शन किया। एकता मंच के लोगों ने वाराणसी के कई इलाकों में पोस्टर चस्पा कर पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस पोस्टर में लिखा है 'जंग-ए- ऐलान गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो'।

Videos similaires