झारखंड सरकार पर साढ़े तीन साल में भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा- रघुवर दास

2018-10-08 73

रघुवर दास ने कहा कि बीजेपी सरकार इस उद्देश्य के साथ काम कर रही है कि महिलाएं सशक्त होकर समाज और राष्ट्र के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि चाहे केन्द्र की सरकार हो या फिर राज्य सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपनों का साकार करने की दिशा में काम करती है। जिसका मकसद समाज के अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत पहुंचाना लक्ष्य है। इसलिए वोट बैंक को ध्यान में रखकर पार्टी नहीं काम करती है।

https://www.livehindustan.com/events/purvodaya/story-hindustan-poorvodaya-sammelan-2018-discussion-on-progress-of-jhanrkhand-and-other-eastern-states-2211098.html

Videos similaires