लखनऊ में रविवार को पिंक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया

2018-10-07 66

हाल ही में 3000 मीटर स्टीपलचेज का 37 साल पुराना राष्ट्रीय कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए राष्ट्रीय चैंपियन बने महाराष्ट्र के अविनाश सबले ने लखनऊ पिंक हाफ मैराथन (21 किलोमीटर) में पुरुषों का खिताब जीत लिया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय धाविका यूपी की पारुल चौधरी महिला वर्ग में चैंपियन बनीं।

Videos similaires