यूपी: कोर्ट के आदेश पर 5 दारोगा सहित, 12 पुलिसकर्मियों पर डकैती का केस दर्ज

2018-10-06 1,461

Robbery case registered on 12 policemen in Bulandshahar

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पांच दारोगा सहित 12 पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के आदेश के बाद डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाने की पुलिस ने 8 सितंबर को साबिर के घर पर छापा मारकर उसके भतीजे मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही घर में रखे 84 हजार रुपये और दो बाइक अपने साथ ले गए।

साबिर का आरोप है कि पुलिस ने मुस्तकीम को सिकंद्राबाद के पास पीले बम्बे से एक पिस्टल, 10 हजार और नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार दिखाया। जबकि पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया था। बता दें कि पुलिसकर्मियों द्वारा घर मारे गए छापे की पूरी घटना कैमी फंड बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई। साबिर ने बताया कि उसने पूरे मामले की जानकारी बुलंदशहर एसएसपी को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Videos similaires