IRCTC scam case: Tejashwi Yadav, Rabri Devi granted bail by the special court

2018-10-06 1

All accused, including Tejashwi, Rabri Devi granted bail by the special court in the IRCTC money laundering case. ED counsels were trying to oppose the bail.

आईआरसीटीसी घोटाला मामले में दिल्ली पटियाला के हाउस कोर्ट में राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को जमानत दे दी गई है। बता दें कि आज इस मामले में मुख्य आरोपी और आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लेकर सुनवाई होनी थी लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके। मामले में अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी। लालू योदव उस दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की कार्रवाही से जुड़ेंगे।